नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने मेयर पर लगाया पक्षपात का आरोप

June 29, 2022 | samvaad365

नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब विपक्षी पार्टी, कांग्रेस के पार्षदों ने अपने अपने छेत्रो में नगर निगम के द्वारा विकास कार्यो की लगातार अनदेखी का मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला पर आरोप लगाया । वही नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, रवि जोशी ने मेयर पर आरोप लगाया कि बोर्ड की बैठक में मेयर सिर्फ अपनी पार्टी बीजेपी के पार्षदों की समस्या को सुन रहे है और विपक्षी पार्टी, कांग्रेस के पार्षदों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है । तो वही मेयर के द्वारा बोर्ड की बैठक की कवरेज करने पहुचे सभी पत्रकारों को बोर्ड की बैठक से बाहर कर दिया गया ताकि मेयर की मनमानी की बोर्ड की बैठक में कवरेज न हो सके ।

तो वही हल्द्वानी नगर निगम के गांधीनगर छेत्र के पार्षद, रोहित कुमार अपने छेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर बोर्ड की बैठक के दौरान नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए और अपने छेत्र की अनदेखी का आरोप मेयर पर लगा कर बोर्ड बैठक के बहिष्कार की बात कही ।

संवाद 365, ज़फर अंसारी

यह भी पढ़ें-  मिट्टी बचाने के लिए सदगुरु का SAVE SOIL अभियान

 

77752

You may also like