उत्तराखंड क्रांति दल ने किया बढ़ती महंगाई के खिलाफ राज्य सरकार का पुतला दहन

October 11, 2021 | samvaad365

आज उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून द्वारा जिला अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में पेट्रोल ,रसोई गैस , डीजल के बढ़ते दामों पर द्रोण चौक पर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि पिछले 1 साल में पेट्रोल , डीजल, रसोई गैस के दाम कई बार बढ़ाए जा चुके हैं । एक तरफ जहां जनता कोरोना काल में उत्पन्न बेरोजगारी की मार झेल रही है वहीं दूसरी ओर दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई ने आम जनता का जीना बेहाल कर दिया है । महंगाई से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है । पेट्रोल व डीजल महंगा होने के कारण आवागमन पर , माल ढुलाई पर , यात्री भाड़ा पर भी महंगाई का असर साफ देखने को मिल रहा है तथा रसोई गैस में सब्सिडी देते देते आज ₹920 की रसोई गैस मिल रही है । जब रसोई गैस ₹440 की हुई थी तो यही भाजपा के कार्यकर्ता चिल्ला चिल्ला कर महंगाई महंगाई कर रहे थे किंतु आज सत्ता में होते हुए भी जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है जैसे इनके मुंह पर ताले लग गए हो ।

यह भी पढ़ें-पौड़ी का लाल देश के लिए हुआ शहीद, विपिन सिंह गुसाईं की शहादत को नमन ,आज शाम तक शव पहुंचने की उम्मीद

इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की मार पेट्रोल-डीजल तक ही सीमित नहीं बल्कि प्रत्येक परिवार की रसोई में भी महंगाई असर पड़ रहा है , जनता को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो रहा है ।  कोरोना काल में उत्पन्न बेरोजगारी ऊपर से महंगाई की मार से हताश युवा आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं l इस बेकाबू महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है । आम आदमी के लिए घर का खर्च निकालना मुश्किल होता जा रहा है l यह बहुत ही सोचनीय विषय है । बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार की आ दूरदर्शी नीतियां ही जिम्मेदार हैl यदि सरकार ने तत्काल ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए तो इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा । कार्यक्रम में दल के निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अशोक नेगी, संजय बहुगुणा , शकुंतला रावत , विपिन रावत, जितेंद्र, मुकेश कुंडेरा, प्रीतम सिंह, सुमित डंगवाल ,वीरेंद्र रावत, कैलाश राणा, नीलम रावत, सुलोचना ,कल्पना तिवारी ,पुष्पा उर्मिला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि के छठें दिन होती है देवी कात्यानी की पूजा, जानें कैसे करें मां की पूजा

संवाद365,डेस्क

67688

You may also like