भारत की शानदार जीत पर देहरादून में भी मना जोरदार जश्न

June 17, 2019 | samvaad365

इस वक्त देश का जोश हाई है.. हाई इसलिए क्योंकि भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7वीं बार भी हरा दिया है. मैनचेस्टर में हुए मुकाबले में भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अपने इतिहास को नहीं बदल पाई. जिस तरह से पिछले 6 मैच पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हारे थे. 7वां उससे भी बुरी तरह से हारी. भारत पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. देहरादून में भी जैसे ही भारत पाक मैच शुरू हुआ तो वैसे ही सड़कें थम सी गई हर कोई अपनी टीवी स्क्रीन पर बैठा रहा और भारत पाक मुकाबले का रोमांच लेता रहा. साया बारिश का भी था लेकिन मैच हो ही गया. रात को जैसे ही भारत ने शानदार जीत हासिल की वैसे ही देहरादून की सड़कों पर क्रिकेट फैंस निकल पड़े लोगों ने पटाखे जलाकर जीत का जश्न मनाया. देहरादून के घंटाघर पर तो कई क्रिकेट फैंस इकट्ठा हो गए थे.. साथ ही सुरक्षा को देखकर पुलिस बल को भी यहां पर लगाना पड़ा. देहरादून की राजपुर रोड़ पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लगाई गई है. जो कि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

जैसे ही इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सत्ता लगाया वैसे ही देहरादून शहर में खुशी के साथ साथ आसमान में आतिशबाजी भी शुरू हो गई. देर रात तक लोग पटाखे जलाते रहे.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें – 7वीं बार भी वर्ल्ड कप का इतिहास नहीं बदल पाया पाक, भारत की शानदार जीत

यह खबर भी पढ़ें –विराट कोहली ने तोड़ डाला सचिन का 17 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान

38520

You may also like