देवभूमि के इन वेट लिफ्टर्स ने बढ़ाया मान, झारखंड की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता पदक

April 8, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की प्रतिभाएं हर फिल्ड के साथ साथ देश भर में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। अब विकासनगर के रहने वाले दो वेट लिफ्टर्स ने देवभूमि का मान बढ़ाया है। विकासनगर के वेट लिफ्टर सिद्धार्थ चिंटू और शुभम विपुल ने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।

अपनी इस कामयाबी से जहां ये दोनों प्रतिभागी खुश हैं तो वहीं उत्तराखंड भी गोरवान्वित हो गया है। झारखंड में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के 93 किलोग्राम वेट श्रेणी में शुभम विपुल ने रजत पदक और 120 किलोग्राम वेट की श्रेणी में सिद्धार्थ चिंटू ने कांस्य पदक हासिल किया। कोच ध्यानी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रकार की किसी प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले वे पछवादून के पहले पावर लिफ्टर खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि नगर के विद्यापीठ मार्ग स्थित जिम के कोच अमित ध्यानी के दिशा निर्देशन में वेट  लिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का चयन इसके पूर्व उत्तराखंड प्रदेश की टीम के लिए किया गया था। झारखंड में 31 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक आयोजित हुई पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों से आए तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। संवाद 365 इन दोनों वेट लिफ्टर्स को उनकी कामयाबी पर बधाई देता है।

यह खबर भी पढ़ें-दून की बेटी को सलाम… दूसरी बार पास की यूपीएससी की परीक्षा, मिली ये दोहरी खुशी

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड: मौसम ने बदली करवट, झमाझम बरसे बदरा

देहरादून/काजल

36669

You may also like