दून की बेटी को सलाम… दूसरी बार पास की यूपीएससी की परीक्षा, मिली ये दोहरी खुशी

April 8, 2019 | samvaad365

आज भी हमारे समाज में बेटियों की स्थिति कहीं न कहीं जस की तस ही है, लेकिन इन बेटियों को जहां मौका मिलता है वहां ये खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी हिमाद्री कौशिक ने अपने हुनर का लोहा मनवा लिया है। हिमाद्री ने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 97वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड को गोरवान्वित कर दिया है।

हिमाद्री ने शुरू से ही पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन किया है। शायद इसी का नतीजा है कि हिमाद्री को यूपीएससी में भी कामयाबी मिल पाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि हिमाद्री इससे पहले भी सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुकी हैं। इन दिनों वो नागपुर में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। हिमाद्री राजपुर रोड एन्क्लेव में रहने वाले मर्चेंट नेवी के पूर्व चीफ इंजीनियर राजीव कौशिक की बेटी हैं। वहीं अर्थशास्त्र हिमाद्री का पसंदीदा विषय है, और इन्होंने पूरी पढ़ाई के दौरान अर्थशास्त्र को नहीं छोड़ा। हिमाद्री हमेशा से ही टॉपर रही हैं। हिमाद्री ने 10वीं ब्राइटलैंड स्कूल से की, इसमें उन्होंने 98.7 प्रतिशत अंक हासिल किए। उसके बाद जयपुर से 12वीं कर 97.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। बाद में उन्होंने बिट्स पिलानी गोवा से केमिकल इंजीनियरिंग और एमएससी इकोनोमिक्स की ड्यूल डिग्री हासिल की। हिमाद्री अर्थशास्त्र को करीब 12 साल से पढ़ रही हैं। वो इस विषय में टॉपर भी हैं। वहीं आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के साथ ही उनकी जिंदगी में एक और खुशी भी है जी हां हिमाद्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बहरहाल, हम हिमाद्री को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में 12 घंटे में मौसम लेगा करवट, आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

यह खबर भी पढ़ें-बेंगलुरु की कंपनी का यह बड़ा ऑर्डर बदल सकता है सूबे में किसानों की किस्मत..

देहरादून/काजल

36658

You may also like