‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’ में देश विदेश से पहुंचे धावक, असम के बिजय ने सबको पछाड़ा

October 16, 2022 | samvaad365

रविवार 16 अक्टूबर का दिन देहरादून के धावकों के लिए खास रहा. देहरादून में सारमंग एडवेंचर टूर्स द्वारा प्रदेश की पहली आंतर्राष्ट्रीय स्तर की FULL MARATHON. ‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’ का आयोजन किया गया. जिसमें सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्की देश-विदेश से एथलीट हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. देहरादून की खूबसूरत वादियों के बीच लंडन, वियतनाम, बांगलादेश और यूथोपिया जैसे देशों से पहुंचे एथलीट दौड़ लगाते दिखे. मैराथन की शुरुआत देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से सुबह 6 बजे हुई. जसकी लंबाई कुल 42.195 किलोमीटर थी. मैराथन का ये 42.195 किलोमीटर का रूट वर्ल्ड एथलेटिक्स और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मरैाथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित किया गया है.

पुरुष वर्ग के फुल मैराथन में असम के BIJAY DEKA ने पहला स्थान हसिल करते हुए 50 हजार रुपये का कैश प्राइज अपने नाम किया. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले यूथोपिया के ADINEW MEKONNEN को 30 हजार का कैश प्राइज मिला तो तीसरे स्थान के लिए MAHENDRA SINGH BISHT को 20 हजार रुपय का इनाम दिया गया.

वहीं महिला वर्ग में भी धावकों ने अपना जोर दिखाया. 42.195 की फुल मैराथन को पहले स्थान पर खत्म करने वालीं धावक REENU को 50 हजार रुपय का कैश प्राइज अपने नाम किया. दूसरे स्थाान रहीं धावक GAURI KOTHYAL को 30 और तीसरे स्थान पर रहीं धावक SHASHI MEHTA को 20 हजार का कैश प्रइज मिला.

फुल मैराथन के साथ ही 21.0975 KM की हॉफ मैराथन का भी आय़ोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लोग प्रतिभाग करने पहुंचे. हॉफ मैराथन में भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमश: 25, 15 और 10 हजार का कैश प्राइज रखा गया था.

हॉफ मैराथन पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर PRAMOD SINGH रहीं. दूसरे स्थान पर AVNISH RAWAT औऱ तीसरे स्थान पर ANKIT KUMAR रहे.

हॉफ मैराथन महिला वर्ग में पहले स्थान पर RADHA रहे. दूसरे स्थान पर MANISHA MEHRA औऱ तीसरे स्थान पर KHUSHI SHARMA रहीं.

वहीं प्रदेश के युवा और अन्य ऐसे बहुत से लोग जो दौड़ने का शौक रखते हैं उनके लिए भी 10, 5 और 2 किलोमीटर की एक छोटी सी रेस रखी गई थी ताकी फिटनेस को लेकर जागरुक्ता बढ़ सके और लोग अपने शहर और गांव का प्रतिनिधित्व कर सकें. सभी युवा, जवान और बुजुर्ग धावकों ने आयोजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए देहरादून औऱ उत्तराखंड के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरूरी बताया. 10 किलोमीटर वर्ग में भी पहले स्थान के लिए 15 हजार, दूसरे के लिए 10 हजार और तीसरे के लिए 5 हजार का कैश प्राइज रखा गया था.

10KM पुरुष वर्ग में RAJEEV NAMBOORI पहले, RAIESH KUMAR दूसरे और HARMAN BISHNOI तीसरे स्थान पर रहे.

10KM महिला वर्ग में SONIYA पहले, RIMPI दूसरे और ANISHA तीसरे स्थान पर रहीं.

सारमंग एडवेंचर टूर्स और SARMANG DEHRADUN MARATHON के आयोजक अनिल मोहन ने कहा की देहरादून में इस तरह के बड़े अंतर्राष्ट्रीय ईवेंट होने से देहरादून को एक अलग पहचान मिलेगी और यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा… उन्होंने बताया की SARMANG DEHRADUN MARATHON को पूरा करने वाले एथलीट अतंरराष्ट्रीय स्तर के किसी भी मैराथन में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाइड माने जाएंगे.

उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस तरह के ईवेंट्स का होना ना सिंर्फ हमारे प्रदेश औऱ शहर के लिए… बल्की यहां के युवा धावकों के लिए काफी मायने रखता है. इन इवेंट्स से यहां के यंग एथलीट्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स से सीखने को तो मिलता ही है. साथ में अपनी काबीलियत दिखाने के लिए भी एक बड़ा मंच मिलता है. इसलिए SARMANG DEHRADUN MARATHON का स्लोगन भी दौड़ लगा पहचान बना रखा गया.

(संवाद 365, विकेश शाह)

यह भी पढ़ें-  16 OCTOBER को होगी उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित FULL MARATHON ‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’

82180

You may also like