देहरादून- राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की पूरी तैयारी

October 17, 2022 | samvaad365

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में मतदान की व्यवस्था की गई. कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में सुबह से ही तमाम डेलीगेट्स का जमावड़ा देखने को मिला.

राज्य में कुल 223 पीसीसी डेलीगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे जबकि 10 डेलीगेट्स राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण वहीं मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि वोटिंग को लेकर पीसीसी डेलीगेट्स में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर पीआरओ चंद्रशेखर और दो एपीआरओ मौजूद हैं। और प्रदेश कार्यालय में ही वोटिंग कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि धारचूला बदरीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री गंगोत्री से भी लोग यहां मौजूद हैं। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारी जोश देखने को मिल रहा है। क्योंकि 22 साल बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव वोट के माध्यम से होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई नॉन गांधी पार्टी का प्रेसिडेंट बनने जा रहा है। इससे पूर्व भी नॉन गांधी पार्टी के प्रेसिडेंट बने हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान को लेकर नई चीज देखने को मिली है क्योंकि 22 साल पहले वोटिंग का अधिकार एआईसीसी मेंबर्स को था लेकिन इस बार मतदान में परिवर्तन देखने को मिला है और इस बार पीसीसी डेलीगेट्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-   ‘SARMANG DEHRADUN MARATHON’ में देश विदेश से पहुंचे धावक, असम के बिजय ने सबको पछाड़ा

82188

You may also like