पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तराखंड की बेटी ने दिखाया कमाल,जीता स्वर्ण

January 14, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की देवांशी राणा ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अंडर-21 बालिका वर्ग की 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की अंजली चौधरी को शिकस्त देकर देवांशी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

अंजली चौधरी ने देवांशी को कड़ी टक्कर दी। अंजली को 23 और तीसरे स्थान पर रही महाराष्ट्र की अभिधन्य अशोक पाटिल को 20 अंक मिले। देवांशी राणा नेशनल जूनियर पिस्टल कोच और गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर जसपाल राणा की पुत्री हैं। रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में देवांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।

यह ख़बर भी पढ़े- स्वर संगम में अपने सुरों का जादू बिखेरा दिव्यांग कलाकारों ने,हर किसी ने की वाहवाही

यह ख़बर भी पढ़े- प्रकाश पर्व के मौके पर राजधानी देहरादून के अलग-अलग गुरुद्वारों में आयोजित कार्यक्रम

देहरादून/संध्या सेमवाल

30028

You may also like