देहरादून से बड़ी खबर : फिर चर्चाओं में आए गुप्ता बंधू, इस मामले पर DM सोनिका सिंह की बड़ी कार्रवाई

July 24, 2022 | samvaad365

देहरादून से बड़ी खबर है. उत्तराखंड में अवैध खनन और भूमि कब्जे के कई मामले सामने आते रहे हैं जिन पर एक्शन भी लिया गया है. बता दें कि इन दिनों राजपुर रोड में अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान का मामला गर्माया हुआ है. सोशल मीडिया पर ये मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की गई है. इसकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम सोनिका ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है औऱ आगे जांच जारी है।

साउथ अफ्रीका के चर्चित गुप्ता बंधुओं से जुड़े मामले के तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में गुप्ता बंधु चर्चाओं में आ गए हैं, कैनाल रोड पर पहाड़ कटान मामले के तार सीधे तौर पर साउथ अफ्रीका के चर्चित गुप्ता बंधुओं से जुड़ रहा है। इस जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गुप्ता कोई और नहीं बल्कि वही चर्चित भाई और जीजा हैं जो की त्रिवेंद्र के सीएम रहते खूब चर्चाओं में आए इनके चर्चे दुबई, देहरादून से लेकर सहारनपुर तक रहे हैं।कैनाल रोड पर उनकी यह जमीन काफी पुरानी है जिस पर लंबे समय से ये लोग कुछ करने की फिराक में थे लेकिन इनके मंसूबों पर पानी फिर गया। डीएम सोनिका ने कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

गुप्ता बंधू अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में बने रहते

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले इसका लैंडयूज़ परिवर्तन भी कराया गया था। गुप्ता बंधू अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। गुप्ता बंधू नियम कायदों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं और उन्होंने पूरा पहाड़ खोद डाला है। यहां हजारों टन मिट्टी भी बराबर कर दी गयी। राजपुर रोड से करीब 30 से 40 फ़ीट नीचे तक पहाड़ काटकर आस पास की कॉलोन भी खतरे की जद में आ गई है।इतना कुछ हो रहा है लेकिन हैरानी इस बात की है कि प्रशासन और प्राधिकरण अंधा बना हुआ है।

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीते दिन डीएम सोनिका ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और साथ ही संबंधित अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्यों को ध्वस्तिकरण कराते हुए, प्रथम दृष्टया में लापरवाह अधिकारियों को निलंबन करने के निर्देश दिए।

1 :- जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह

2 :- भू गर्भ वैज्ञानिक अनिल  कुमार

3 :- मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के दो सुपरवाइजरो प्यारे लाल एवं महावीर सिंह को निलंबित कर दिया गया।

4 :- खनिज मोहिरर भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, कुंदन सलाल के द्वारा अनुज्ञाधारक के विरुद्ध थाना डालनवाला में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

78868

You may also like