आयकर विभाग के घेरे में आए, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के संचालक ईश्वरन…

April 27, 2019 | samvaad365

देहरादून: गुनियाल गाँव में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के मालिक और सीए आर.पी. ईश्वरन  इनकम टैक्स विभाग के घेरे में आ गए हैं। बता दें कि गुरुवार को आर.पी. ईश्वरन गुरुग्राम से अपनी बेटी की शादी कर परिवार के साथ दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून लौट रहे थे, तभी आयकर विभाग की टीम  द्वारा ईश्वरन के कब्जे से लगभग 70 लाख रूपये के आभूषण, 8 लाख से ज्यादा नगदी और 10 हजार अमेरिकन डॉलर जब्त किए गए।

जानकारी के मुताबिक एयर इंटेलिजेंस की सुचना पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्यवाही की थी। आयकर विभाग द्वारा सीए ईश्वरन से पूछताछ की जा रही है। साथ ही क्रिकेट अकादमी और कार्यालय से विभाग द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इनकम टैक्स द्वारा सीए ईश्वरन से बरामद की गई सामग्री और आय के स्रोत का दो दिन के भीतर विवरण मांगा है।

बता दें कि सीए ईश्वरन के बेटे अभिमन्यु बंगाल रणजी टीम के बल्लेबाज हैं। सीए द्वारा अपने बेटे अभिमन्यु के क्रिकेट जुनून को देखते हुए देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी बनाई थी। जिसका वो खुद संचालन कर रहे हैं।

 

संवाद365\कुलदीप 

37196

You may also like