फसलों में आग लगने का सिलसिला शुरू, भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान…

April 27, 2019 | samvaad365

किच्छा: गर्मियों का मौसम आ गया है, ऐसे में फसलों में आग लगने से किसानों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। मामला उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील का है, जहाँ दो अलग-अलग क्षेत्रों में गेहूं की फसल पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्क्त के बाद फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। इसके बावजूद भी किसानों के लाखों रूपये की फसल जलकर राख हो गई।

बता दें कि किच्छा तहसील के दरऊ गाँव में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी है। जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुँचने से पहले ही लगभग साढ़े नौ एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। जिससे किसानों को लगभग ढ़ाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

वहीं, किच्छा के ही वार्ड नंबर 1 में दूसरी घटना सामने आई है। जहां 1.5 एकड़ खेत आग की चपेट में आ गया। आग लगने के कारण खेत के मालिक शिवचरण को लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण उधम सिंह नगर में तीसरी घटना भी सामने आई है जिसमें अनुमानन ढाई एकड़ फसल पर आग लगने से 95 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानों से आग के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली गई।   बहरहाल, गर्मियों के इस मौसम में खेतों में आग लगने की घटना भले ही आम हो चली हो लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ऐसी घटनाओं से गरीब किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है।

 संवाद365 \कुलदीप 

37199

You may also like