चारधाम यात्रियों की सुरक्षा, बद्रीनाथ में शिफ्ट की गई पुलिस चौकी…

April 27, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर शासन, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरी तैयारियां की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को बद्रीनाथ में सीजनल पुलिस थाना खोला गया। इस सीजनल थाने को हनुमानचट्टी से बद्रीनाथ में स्थानांतरित कर दिया गया।

बता दें कि पुलिस विभाग के जवानों द्वारा बद्रीनाथ पहुंचने पर थाना परिसर की भारी बर्फ को हटाया गया। जिसके उपरान्त परिसर में पूजा-अर्चना करने के बाद कार्य शुरू किया गया। बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले ही एक उपनिरीक्षक और 15 पुलिस कर्मियों की तैनाती बद्रीनाथ थाने में की गई है।

शीतकाल में बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद थाना हनुमानचट्टी शिफ्ट किया जाता है और ग्रीष्मकाल में कपाट खुलने से पहले थाना बद्रीनाथ धाम हस्तांतरित किया जाता है। जिससे कोई भी श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में आवाजाही कर सकते है। वहीं, बद्रीनाथ थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले 15 जवानों को थाने में तैनात किया गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे, जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी, महिला कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों की भी तैनाती धाम में की जाएगी।

थाना प्रभारी बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जब बद्रीनाथ धाम आए थे, तो उस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम थाने की तारीफ की थी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के काम की तारीफ भी की थी। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति द्वारा बद्रीनाथ धाम थाने के गेट पर फोटो भी खिंचवाई गई थी।

यह खबर भी पढ़ें-भारतीय थलसेना की शानदार पहल, अब बेटियों के लिए आसान हुई देश सेवा की राह

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में शोक की लहर, 20 साल की अदाकारा रजनी का निधन, ऐसे हुई मौत…

संवाद365 \कुलदीप

37193

You may also like