फिर हुआ बड़ा हादसा, दिल्ली-उत्तराखंड हाईवे पर ट्रक-बस की भिड़ंत

March 24, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में सड़क हादसों का होना आम बात हो गई है। अब दिल्ली-उत्तराखंड हाईवे एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कर्मचारियों से भरी बस को टक्कर मार दी जिसके बाद इस हादसे से कोहराम मच गया। हर तरफ लोग मदद की गुहार लगाने लगे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। इस हादसे में बस में सवार 12 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हैं तो वहीं चार कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आपको बता दें कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलईडी बनाने वाली हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस करीब 20 कर्मचारियों को रुड़की छोड़ने आ रही थी, जिसके बाद ब्रह्मपुरी के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक बस से भिड़ गया। इस हादसे में ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ की बोली और लोक संस्कृति को बढ़ावा देना जेपी फिल्म्स का लक्ष्य

यह खबर भी पढ़ें-मिल गया CRPF का लापता जवान, ऐसी है हालत…

देहरादून/काजल

33720

You may also like