मिल गया CRPF का लापता जवान, ऐसी है हालत…

March 24, 2019 | samvaad365

आखिरकार उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले CRPF जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर पिछले 12 दिनों से लापता थे, लेकिन अब वो मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त उनकी हालत गंभीर है, वह एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दरअसल ऋषिकेश के रहने वाले जवान जयेन्द्र सिंह पुंडीर को लापता हुए 12 दिन बीच चुके थे। जयेन्द्र सिंह पुंडीर की तैनाती त्रिपुरा में हुई थी, वह होली के लिए छुट्टी लेकर अपने घर ऋषिकेश लौट रहे थे लेकिन 11 मार्च के बाद से ही उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। वहीं 12 दिन से लापता बेटे को खोजने की मदद करने के लिए सीआरपीएफ जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर की मां पूर्णा देवी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 10 मार्च को त्रिपुरा से छुट्टी लेकर ऋषिकेश के लिए निकला था। 11 मार्च को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर उससे किसी जवान ने अंतिम बार मुलाकात की थी। ऐसी जानकारी उनके बेटे ने फोन पर बताई थी। जिसके बाद से उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। वह ऋषिकेश भी नहीं पहुंचा है। उसको गायब हुए 12 दिन भी बीत चुके हैं। बावजूद इसके उसकी खोजबीन करने में प्रशासन दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिससे परिवार वाले परेशान हैं। परिजनों ने राष्ट्रपति से अपने बेटे को शीघ्र बरामद करने की मांग की है। बहरहाल अब जयेंद्र मिल तो चुके हैं लेकिन उनका हालत गंभीर बताई जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस ने की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ की बोली और लोक संस्कृति को बढ़ावा देना जेपी फिल्म्स का लक्ष्य

देहरादून/काजल

33717

You may also like