चकराता के लाखामंडल में खुदाई के दौरान मिला अद्भुत शिवलिंग

February 28, 2022 | samvaad365

जौनसार बावर के देवनगरी लाखामंडल के पास दौरा गांव मैं पर्यटन विकास कार्य के चलते की जारी खुदाई के दौरान शनिवार को एक अद्भुत शिवलिंग मिला । इसकी सूचना फैली तो ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी । बताया जा रहा है की दीवार निर्माण के दौरान 3 से 4 फीट खुदाई करने के बाद जमीन के अंदर से यह सिर्फ शिवलिंग मिला जिसके चारों ओर विशेष आकृति बनी हुई है । देहरादून जनपद से जुड़े पांडव कालीन महत्व देवनगरी लाखामंडल को सरकार ने राज्य के 13 टूरिस्ट डेसीनेशन में शामिल किया है । लाखामंडल के पास दौरा गांव में चल रहे पर्यटन विकास कार्य के चलते हैं दिनों में निर्माण कार्य चल रहा है कर्मियों के सावधानीपूर्वक फिर से साफ किया 3 से 4 फीट खुदाई के बाद शिवलिंग को अद्भुत बताया ।

संवाद365,डेस्क

 

72845

You may also like