बागेश्वर: जिले में 21 कोरोना मरीजों में से 10 ने जीती कोरोना से जंग… 11 की जंग है जारी

June 5, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के लिए 4 जून 2020 का दिन बहुत की महत्वपूर्ण रहा, इस दिन 4 कोरोना मरीजों ने कोरोना महामारी से जंग जीती और वो अपने-अपने घरों को रवाना हुए। इन सभी को अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- चिकित्सकों ने पुष्पगुच्छ देकर और आवश्यक सलाह के साथ उनके घरों के लिए रवाना किया। जिला चिकित्सालय का ट्रामा सेंटर कोविड-19 चिकित्सालय में ही इन सभी का सफलतापूर्वक ईलाज किया गया था। लेकिन शाम होते ही 2 नए पॉजिटिव केस आने से ज़िले में अब एक्टिव केस 13 हो गए कुल मरीज़ 23 हुए।

गौरतलब है कि जनपद बागेश्वर में अब तक कोरोना के कुल 21 पॉजिटिव केस आ चुके है, जिसमें से 06 कोरोना मरीज उपचार उपरांत घर भेजे जा चुके है तथा आज जिला अस्पताल से उपचार उपरांत 04 अन्य व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जनपद में आज की तिथि में 11 कोरोना मरीज उपचाररत हैं। जिसमें 07 का उपचार बागेश्वर एवं 04 अन्य का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में किया जा रहा है।

इस अवसर पर कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए तैनात किये गये डॉ0 अब्बास ने कहा कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को 24 एवं 26 मई को कोविड-19 चिकित्सालय में भर्ती कराये गये है जो गुजरात, दिल्ली एवं अहमदाबाद से आये है जिनका चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था। स्वास्थ्य होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क एवं सैनेटार्इजर का प्रयोग करने को कहा गया है।

वर्तमान समय में कोविड-19 चिकित्सालय में 07 पॉजिटिव व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जनपद में अब तक 21 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आये है जिसमें से 10 व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। लेकिन शाम होते ही 2 नए पोजेटिव केस आने से ज़िले में अब एक्टिव केस 13 हो गए कुल मरीज़ 23 हुए। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन एवं चिकित्सालय द्वारा दी गयी सेवाओं एवं सुविधायें आलादर्जें की है इसी का परिणाम है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी पर सफलता पायी  है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: आईजी ने लिया हरदोई का जायजा… आला अफसरों संग की बैठक

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

50534

You may also like