देवप्रयाग: उत्तराखंड लोक मंच ने किया आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित

June 5, 2020 | samvaad365

देवप्रयाग: देवप्रयाग विधानसभा में उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती एवं पूर्व ग्राम प्रधान गहड रोशनी चमोली और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चमोली के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं और कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान किट में पीपीई किट एवं थर्मल स्कैनर दिया गया। इसके साथ ही आशा कार्यकत्रियों को कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, कैप, मास्क साबुन, बिस्किट, मस्क्यूटो क्वाइल भी दी गई।

जामटी जिला पंचायत क्षेत्र  के अंतर्गत आने वाली सभी 24 ग्राम पंचायतों की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा डॉ तस्लीम अहमद, नरेंद्र पवार, राकेश चंद्र भारती एवं यशपाल पंवार की टीम ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस सम्मान और जागरूकता कार्यक्रम  को ग्राम  पंचायत सयूटा दसोली के मेडिकल सेंटर पौड़ी खाल में किया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चमोली ने करोना बीमारी से बचाव के सुझाव भी दिए।

समस्त क्षेत्रवासियों एवं डॉक्टर्स तथा आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली एवं उनके अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती का आभार प्रकट किया है. उत्तराखंड लोक मंच के द्वारा वहां क्वारंटीन सेंटर्स को भी सैनिटाइज करवाया गया. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चमोली, मुकेश रतूड़ी, हरीश रतूड़ी और पंकज रतूड़ी ने सहभागिता निभाई. साथ ही इस दौरान क्वारंटीन सेंटर में रूके प्रवासियों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: जिले में 21 कोरोना मरीजों में से 10 ने जीती कोरोना से जंग… 11 की जंग है जारी

संवाद365/भगवान रावत

50537

You may also like