बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला हुआ शुरू, निकाली गई भव्य झांकी

January 14, 2019 | samvaad365

बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला रंगारंग झांकी के साथ शुरू हो गया है। तहसील परिसर से निकली झांकी में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। झांकी में केआरसी का बैंड, झोड़ा-चांचरी पेश करती स्थानीय महिलाएं, रं समुदाय की महिलाएं, छोलिया नृतक, मदकोट का विशाल नगाड़ा, विकास प्रदर्शनी सहित विद्यालयों के बैंड आदि ने प्रतिभाग किया।

इस बार झांकी का आकर्षण ऊंट, याक और बाहर से मंगाए गए घोड़े रहे। जिन्हें विशेष तौर पर मेले के लिए मंगाया गया है। वहीं इस बार के मेले में विदेशी मेहमानों ने झाँकी में शिरकत की मेले का विधिवत उद्घाटन दोपहर बाद ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में कैबिनेट वित्त मंत्री प्रकाश पंत करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली में उत्तरैणी मकरैणी पर्व की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

यह खबर भी पढ़ें-सितारगंज में लापता युवती को न्याय दिलाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने निकाला कैंडल मार्च

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

30062

You may also like