दुखद: चमोली में भालू के हमले में तीन घायल,हालत नाजुक

January 14, 2019 | samvaad365

चमोली जिले के देवाल विकासखंड स्थित ताजपुर गांव के जंगल में भालू के हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 आकस्मिक सेवा से सीएचसी थराली लाया गया, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

देवाल क्षेत्र के ताजवर गांव निवासी रघुवीर राम (40), खड़गराम (42) व उत्तम सिंह (39) जलाऊ लकड़ी लेने गांव से दो किमी दूर गांव की सीमा से सटे जंगल गए थे। जैसे ही वे लकड़ी चुगने लगे तो झाड़ियों में घात लगाए भालू ने खडगराम पर हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए रघुवीर सिंह व उत्तम सिंह भी भालू से भिड़ गए। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में भालू ने तीनों को लहुलुहान कर दिया।

इस बीच घबराए तीनों लोगों ने भालू से बचने के लिए हो-हल्ला किया। इस पर भालू भाग गया और उनकी जान बच गई। भालू के हमले में खडग राम व रघुवीर राम के चेहरे व बदन में गहरे घाव आए हैं। उत्तम सिंह भी घायल है।

गांव के पूर्व प्रधान महिपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने आकस्मिक सेवा वाहन 108 को दी और डंडी-कंडी के सहारे किसी तरह जंगल से घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया। तीनों घायलों को सीएचसी थराली उपचार को भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद खड़गराम व रघुवीर राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि उत्तम सिंह का उपचार सीएचसी थराली में चल रहा है।

यह ख़बर भी पढ़े- सितारगंज में लापता युवती को न्याय दिलाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने निकाला कैंडल मार्च

यह ख़बर भी पढ़े- खटीमा में निर्माणाधीन छत गिरने के बाद हुए कड़े निर्देश जारी

चमोली/पुष्कर नेगी

30063

You may also like