दून में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सम्मेलन

August 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार बैंक ऑफ इंडिया देहरादून अंचल ने देश के विकास में राष्ट्रीयकृत बैंकों की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन होटल पैसेफिक में किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए आंचलिक प्रबंधक सर्वेश्वर बेहुरा ने राष्ट्रीयकृत बैंकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। भारत सरकार द्वार चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओ जैसे जनधन योजना, डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना, अटल पेंशन योजना, जनबीमा योजना, स्टैंड अप योजना, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि में राष्ट्रीयकृत बैंकों के महत्तवपूर्ण योगदान को भी उन्होंने रेखांकित किया। भारत सरकार द्वारा उद्दमियों हेतू चलाई जा रही विभिन्न ऋण सहायता योजनाओं के बारे में एक विशेष सत्र का आयोजन भी सम्मेलन में किया गया। इन ऋण योजनाओं से लाभांवित उद्दमियों ने इस अवसर पर अपनी सफलता की कहानियों से लोगों को अवगत कराया। सम्मेलन में बैंक ऑफ इंजिया के आंचलिक प्रबंधक सर्बेश्वर बेहुरा, मुख्य प्रबंधक टी पी सिंह, राजीव पांडे, ए के भकुनी, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, डी सी गैरोला, वैभव नौटियाल, पीयूष पाठक, मो. फरमान आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-19 साल का इंतजार… फिर उत्तराखंड को मिली BCCI की मान्यता

यह खबर भी पढ़ें-यूपी का ये गांव नहीं मनाता रक्षा बंधन, मोहम्मद गौरी के हमले से जुड़ी है कहानी…

संवाद365/किशोर रावत

40320

You may also like