बड़ी खबर : ऋषिकेश में व्रत में सेवन करने वाले कुट्टू का आटा पड़ा भारी, 30 लोग अस्पताल में भर्ती

October 8, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आई है । यहां व्रत में सेवन करने वाले कुट्टू का आटा खाने से 30 लोगो की तबियत खराब हो गई और उन्हें हरिपुर कलां स्थित निजी अस्पताल और पीएचसी रायवाला में भर्ती कराया गया है । सभी की हालत स्थिर है । हम सभी को जानकारी है कि आजकल त्योहारी सीजन है । नवरात्र के पावन दिनों में अधिकांश लोग देवी के व्रत रखते हैं और इस दौरान कई लोग फलहार करते हैं । फलहार के दौरान कुट्टू के आटे से बनने वाले पकवानों का सेवन किया जाता है । लेकिन हमें जानकारी नहीं होती कि जिस पदार्थ का हम सेवन कर रहे हैं क्या वो सही है या नहीं कुछ ऐसा ही ऋषिकेश के लोगों के साथ भी हुआ ।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि स्पेशल : दून में है 200 साल पुराना देवी मंदिर डाट काली, जाने देवी काली के आगे लगने वाला डाट का राज

ऋषिकेश में इन सभी ने भोजन में कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे। हरिद्वार के हरिकलां, उत्तरी हरिद्वार कनखल और ज्वालापुर के 20 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए आए थे। तब पता चला कि इन्होंने कुट्टू के आटे से बने भोज्य पदार्थ खाए थे। जिससे उन्हें फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत हो गई। इसलिए कुट्टू का आटा खरीदते वक्त खासतौर पर सतर्क रहें।  जब भी कुट्टू के आटे का प्रयोग करना हो तो इसे अच्‍छी तरह छानने के बाद ही प्रयोग करें।

संवाद365,रेनू उप्रेती 

67539

You may also like