चमोली: गाड़ी सवार दो लोगों की मौत, हादसे की वजह उड़ा देगी होश…

May 2, 2019 | samvaad365

चमोली: सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी खबर आए दिन सुनने को मिल जाती है। चारधाम यात्रा को लेकर जहां शासन, प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, तो वहीं अभी ऑल वेदर रोड की हालत  सही नहीं है। आए दिन सड़क दुर्घटना से सम्बंधित खबर आ ही जाती है। मामला चमोली जिले के नारायणबगड़ का है, जहां दो लोगों की सड़क हादसें में मौत हो गई है।

बता दें कि कर्णप्रयाग-ग्वालदम नैशनल हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसें की खबर लोगों को तब मिली, जब ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि पिंडर नदी में एक टैंकर गिरा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन तब तक गाड़ी सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू किये गए शवों की पहचान 33 साल के मोहन सिंह और 28 साल के नितिन के रूप में हुई है। नितिन का परिवार गाजियाबाद में रहता है, जबकि मोहन सिंह मथुरा का रहने वाला था। जानकारी के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों गाड़ी सवार लोग कर्णप्रयाग से लेकर कोलतार सीमा सड़क संगठन के मींग गदेरा स्थित हॉटमिक्स प्लांट की ओर जा रहे थे, इसी दौरान गाड़ी बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह से पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी है। इस सम्बन्ध में सीमा सुरक्षा संगठन को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पायी। साथ ही उन्होंने बताया की अगर समय रहते हादसें का पता चलता तो घायलों को बचाया जा सकता था।

यह खबर भी पढ़ें-अवैध अतिक्रमण को लेकर एमडीडीए हुआ सख्त, नक्शा नियमावली में किया संशोधन…

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: ईई के खिलाफ मजदूरों का घेराव, किया जोरदार प्रदर्शन

संवाद 365/ कुलदीप

37323

You may also like