चमोली: भालू के आतंक से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने लोगों को रात में बाहर न जाने की दी सलाह

July 14, 2020 | samvaad365

चमोली: जोशीमठ के गांधी नगर के पास इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है। भालू दिन में ही खुलेआम घूम रहा है जिससे वहां रह रहे लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। बता दें की कल शाम एक महिला अपने घर के पास  घास काट रही थी कि तभी महिला को भालू दिखाई दिया जिसके बाद महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भालू के भगाने के लिए स्थानीय लोगों को पटाखे दिए साथ ही उन्होंने लोगों को रात में बहार न निकलने की सलाह दी।

आजकल भालू जोशीमठ के कई इलाकों में सक्रिय है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग केवल पटाखे फोड़ कर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि भालू मादा है तथा उसके साथ उसके दो बच्चे भी है उसे अगर परेशान किया गया तो वह किसी पर भी हमला कर सकती है। वन विभाग की टीम गश्त कर रही है और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

https://youtu.be/rpz7Y9TLf9o

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

संवाद365/पुष्कर नेगी

51879

You may also like