मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, बाबा बागनाथ के भी किए दर्शन

October 24, 2020 | samvaad365

अपने कुमाऊँ मंडल के दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे दिन बाबा बागनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की जिसके बाद सीएम ने विकास भवन पहुंचकर आजीविका व ग्राम्या विभाग के समूहों द्धारा निर्मित उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया। जिसके बाद  विकास भवन सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्धारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए.  जिले में 407 ग्राम पंचायतों में से 397 ग्राम पंचायतों में सड़क पहुंच चुकी है. 10 ग्राम पंचायतों में सड़क स्वीकृत की गई है। वहीं उन्होंने  बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 25 दिसम्बर तक हर घर जल योजना के तहत कनैक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में किया एक अरब 11 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

 

55413

You may also like