सीएम धामी ने नवोदय स्कूल में दुग्ध प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में शिरकत की, दुग्ध उत्पादक परिवारों को दी प्रोत्साहन राशि

August 5, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के नवोदय स्कूल में डेयरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने प्रदेश के 1 लाख 13 हजार दुग्ध उत्पादक परिवारों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रुपयों की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। उन्होंने और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ तीन दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही उनको सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को समितियों के माध्यम से 25 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। 5 साल में 20 हजार दुधारू पशु खरीदकर 5300 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। अब सिंचाई विभाग कृषि विभाग के साथ तालमेल कर योजनाएं बनाएगा, ताकि किसानों को सिंचाई की दिक्कतें न हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम किया जा रहा है। जल्द ही किसानों के प्रोत्साहन के लिए योजना शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट में पहुंचकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में शिरकत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस अभियान को लेकर लोगों में भारी जोश है और अभियान ऐतिहासिक होगा।

संवाद 365, अज़हर मलिक

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से व्यापारियों ने की मुलाक़ात, बताई अपनी समस्याएं

 

79606

You may also like