हल्द्वानी : नर्सिंग कर्मचारियों का धरना जारी, कहा अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो…

August 5, 2022 | samvaad365

नर्सिंग अधिकारी के 2621 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मामले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 5 दिन के भीतर मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है शुक्रवार को बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि 12 दिसंबर 2020 को सरकार ने नर्सिंग अधिकारी के 2621 पदों पर भर्ती निकली। लेकिन दो साल बाद भी मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे स्टाफ नर्सों में रोष है। इस मामले को शासन-प्रशासन के सामने उठाया जा चुका है लेकिन मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पांच दिन के भीतर मामले में नियमावली जारी नहीं की गई तो भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

संवाद 365, जफर अंसारी

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने नवोदय स्कूल में दुग्ध प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में शिरकत की, दुग्ध उत्पादक परिवारों को दी प्रोत्साहन राशि

 

79610

You may also like