Teacher’s Day के अवसर पर सीएम धामी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया

September 5, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान से समाज हमेशा प्रेरित होगा। सीएम धामी ने ’शिक्षक दिवस’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बता दें की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेन्सी के चित्तूर जिले के तिरूत्तनी ग्राम के एक तेलुगुभाषी ब्राह्मण परिवार में 5 सितम्बर 1888 को हुआ था। तिरुत्तनी ग्राम चेन्नई से लगभग 84 कि॰ मी॰ की दूरी पर स्थित है और १९६० तक आंध्र प्रदेश में था और वर्तमान में तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में पड़ता है। उनका जन्म स्थान भी एक पवित्र तीर्थस्थल के रूप में विख्यात रहा है। गरीब परिवार में जन्मे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के ऊपर पूरे परिवार के भरण- पोषण की जिम्मेदारी आ गयी थी। उनकी जन्मतिथि को समस्त भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलने पहुँचे फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, तस्वीरें वायरल

 

80892

You may also like