पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल गिरफ्तारी मामले में सीएम कार्यालय ने लिया संज्ञान… निष्पक्ष जांच के आदेश

December 2, 2019 | samvaad365

पर्वतजन न्यूज पोर्टल के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी के मामले में अब सीएम कार्यालय ने इसका संज्ञान लिया है. पिछले दस दिनों से लगातार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कई पत्रकार संगठन और सामाजिक संगठन विरोध कर रहे थे. पत्रकार संगठनों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि उनकी गिरफ्तारी झूठे आरोपों के आधार पर की गई है. अब सीएम के वरिष्ठ निजी सचिव हेमचंद्र भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिव प्रसाद सेमवाल पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संदर्भ में जवाब मांगा है. इस पत्र में सबसे गंभीर बात मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से की गई कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही गई है. इस पत्र में पुलिस कप्तान को तत्काल जवाब मांगा गया है कि किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया गया. साथ ही जिन लोगों ने सेमवाल की गिरफ्तारी को लेकर ऐसा दबाव बनाया उनके बारे में भी पृथक से गोपनीय आख्या मांगी गई है. इसके साथ.साथ इस पूरे प्रकरण में एक निष्पक्ष जांच का भी आदेश दिया गया है.

(संवाद 365/ ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें- रोहित चौहान का नया जौनसारी गीत ‘नंदरे तू’… रिलीज

 

44026

You may also like