देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर में 6 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, रविवार को रिकॉर्ड 5606 मामले आए सामने

May 2, 2021 | samvaad365

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए देहरादून जिले के कई हिस्सों में लगे कोरोना कर्फ्यू को 6 मई तक बढ़ा दिया गया है.

वहीं उधमसिंहनगर और हरिद्वर के जिलाधिकारियों ने भी जिले में कोरोना कर्फ्यू को 6 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है.

देहरादून में 26 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगा है. वहीं नैनीताल, पौड़ी, टिहरी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू लागू है.

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून और छावनी परिषद गढी कैंट और क्लेमेंटाउन, नगर पालिका परिषद डोइवाला, विकासनगर, मसूरी एवं हरबर्टपुर में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा. मतलब  इस दौरान सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी.

वहीं अब इस अवधि में फल, सब्जी, डेयर और राशन की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक ही खुलने की अनुमति रहेगी. हांलांकि, पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी.

वहीं उत्तराखंड में आज टीकाकरण शून्य रहा. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव के 5606 रिकॉर्ड मामले आये हैं.

राज्य में संक्रमण के कुल संख्या 191620 हो गई है. जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 53612 है. वहीं 24 घंटों में प्रदेश में में 71 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है .अभी तक 2802 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर भी घटकर 68.44% हो गयी है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 282 कन्टेनमेंट ज़ोन हैं.

(संवाद365, विकेश शाह)

यह भी पढ़ें-  शर्मनाक: कोरोना से हो रही मौतों के बीच चुनावी राज्यों में भीड़ जश्न मनाती दिखी

61094

You may also like