थराली में ढाई माह की बच्ची की कोरोना से मौत

May 3, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से पूरा उत्तराखंड जूझ रहा है, वही आज एक ताजा मामला थराली में भी देखने को मिला लचर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं नाकाम सिस्टम के चलते आज एक ढाई माह की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के मुताबिक ढाई माह की बच्ची को उसके परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लाये थे, बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया ,इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया  ।वहीं बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों का भी एंटीजन टेस्ट किया गया ,एंटीजन टेस्ट में बच्ची की दादी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि ढाई माह की मासूम की मां और दादा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के परिजनों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी की जाएगी और रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट किया जाएगा।

संवाद365 , डेस्क

यह भी पढ़ेदेहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर में 6 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, रविवार को रिकॉर्ड 5606 मामले आए सामने

61100

You may also like