आदर्श गांव का श्मशान घाट बना हरियाली मुक्तिधाम, कई फलदार पौधों का किया गया रोपण

August 25, 2020 | samvaad365

आदर्श गांव वसई हरियावाला चौक पर स्थित श्मशान घाट परिसर में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत फलदार, छायादार, एवं औषधिदार पौधे लगाए गए। सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी जी ने बताया कि आज से श्मशान घाट परिसर को हरियाली मुक्तिधाम के नाम से बुलाया जाएगा जिस हेतु पूरे खाली परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्षों को लगाया गया जिसमे मुख्य रूप से पीपल, बरगद, साबुन, अमरुद और जामुन जैसे वृक्ष लगाए गए।

आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं हमारे घर परिवार या हम स्वयं भी अपने पांच तत्वों से बने हुए शरीर को त्याग ते हैं और इस पवित्र स्थान मुक्तिधाम में आते हैं आज हम देखते हैं कि शहरों में आजकल शरीरों को लाइट एवं अन्य उपकरणों से जलाया जाता है इसलिए आज हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है किसी और के लिए नहीं सही तो कम से कम अपने अंतिम संस्कार के उपयोग में आने वाली लकड़ी के लिए पौधे अवश्य लगाएं और अपनी युवा पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी को भी प्रकृति के नियमों के लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से हरियाली मुक्तिधाम सेवा समिति के सभी सदस्य गण एवं गांव के समाजसेवी बंधुओं एवं सेवाभावी ने मिलकर के सभी वृक्षों के संरक्षण हेतु संकल्प लिया और सभी बंधुओं द्वारा पाँच- पाँच की संख्या में हरियाली मुक्तिधाम के परिसर में प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए गए ताकि आने वाले समय में इन विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्षों की लकड़ियां परिसर के ही कार्यो में काम आ सके और आसपास के वातावरण को पर्यावरण शुद्धि करण के अंतर्गत सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखने की परिकल्पना को साकार कर पाएं।

इस दौरान शमशान सेवा समिति के सदस्य राजू जी ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन के वृक्षारोपण विशेष अभियान के अंतर्गत आज गांव और क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालय, शमशान घाट, पंचायत एवं अन्य परिसरों में सामूहिक समाज के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है वह अतुलनीय है और हम सभी सेवा समिति के सदस्य गण फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सभी वृक्षों की देख देख एवं पालन पोषण की पूर्ण रूप से चिंता करेंगे और आने वाले समय में इन वृक्षों द्वारा हमारे गांव एवं आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित बनाने में सहयोगी बनेंगे।

इस दौरान सभी सदस्यों की उपस्थिति में वृक्षों की संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु शपथ के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रेरक कोटेशन दोराई गए जिसमें पेड़ लगाना काम महान, एक पेड़ 10 पुत्र समान। आओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरी-भरी यह धरा बनाएं । धरती माता करे पुकार, कम हो बच्चे पेड़ हजार। हम सब यह ठाना है, घर-घर पेड़ लगाना है। सभी कोटेशन ओं कराते हुए सभी सदस्यों ने प्रकृति की संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु संकल्प लिया।

इस दौरान सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख नीतीश कुमार जी, शमशान सेवा समिति के सदस्य राजू जी, प्रमोद जी, अशोक जी, सेवाभावी बंधु रणधीर सिंह सैनी, योगराज जी, मनोज कुमार जी, हरीश कुमार जी, ग्राम प्रधान उमेश जी, एवं अन्य सेवाभावी बंधु गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-भारत में कोरोना के मरीज 31 लाख के पार, देश में अब तक हो चुकी है साढ़े तीन करोड़ नमूनों की जांच

संवाद365

53551

You may also like