भारत में कोरोना के मरीज 31 लाख के पार, देश में अब तक हो चुकी है साढ़े तीन करोड़ नमूनों की जांच

August 25, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा भारत में 31 लाख के पार हो चुके हैं। बीते मंगलवार को देश में 60,975 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 848 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई। इसी के साथ ही भारत में कोविड 19 के कुल मरीजों की तादात भी 31 लाख के पार हो गई। हालांकि इन सब के बीच एक अच्छी बात ये रही कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी 24 लाख के पार हो गई है। इसके साथ ही अब भारत में कोरोना के जांचों में भी तेजी आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 848 लोगों ने दम तोड़ दिया। भारत में मौत का आंकड़ा भी इसके साथ ही 58,390 पहुंच चुका है। एक्टिव केस की अगर बात की जाए तो 31 लाख केस में से अभी भी 7,04,348 लोगों का उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.92 फीसदी हो गई है. जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.84 फीसदी हो गई है। वहीं, 22.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई. जिनमें से सोमवार को एक दिन में 9,25,383 नमूनों की जांच की गई। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भले ही 31 लाख हो गई हो लेकिन इसके साथ ही जांच की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है, और अगर जांच ज्यादा होगी तो नए केस भी सामने आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: बीजेपी में चैंपियन की वापसी, विपक्षी पार्टियों ने शुरू किया विरोध

संवाद365/डेस्क

53548

You may also like