देहरादून: अगले 36 घंटे में हो सकता है मौसम में परिवर्तन

April 13, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेगा। पांच जिलों में अगले 36 घंटों के दौरान भारी ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल से अगले 48 घंटों तक ओले गिरने के साथ ही तेज आंधी चल सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने समेत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्के बादल छाये रह सकते हैं। कुछ पर्वतीय इलाकों में बेहद हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 36 घंटों के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल में ओले गिर सकते हैं। साथ ही विभाग ने 16 अप्रैल को दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार हुए कम मतदान

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

देहरादून/काजल

36758

You may also like