Monday, 06 May

अब तिरंगों का क्या करें? देहरादून एसपी ट्रैफिक ने तैयार किए फ्लैग कलेक्शन सेंटर, ऐसे करेंगे डिस्पोज

August 16, 2022 | samvaad365

देहरादून : देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में देशभक्ति की बयार बही. जगह जगह तिरंगे नजर आए. हर ओर तिरंगा हर घर तिरंगा था लेकिन अब सब सोच रहे होंगे की उन तिरंगो का क्या होगा तो बता दें कि ट्रैफिक पुलिस अभियान के तहत राष्‍ट्रध्‍वज को डिस्पोज करेगी, जिसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने झंडों को डिस्पोज करने के लिए फ्लैग कलेक्शन सेंटर तैयार किए हैं।

पुलिस करेगी डिस्पोज

पुलिस ने इस अभियान के तहत आमजन से अपील की है कि फ्लैग कोड आफ इंडिया के अनुसार आप राष्‍ट्र ध्‍वज को धोकर प्रेस कर दोबारा इस्तेमाल करने के लिए घर पर सुरक्षित स्‍थान पर रख सकते हैं।

फटे हुए और धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को डिस्पोज करने के लिए एकांत में जलाकर और दफनाकर डिस्‍पोज किया जाता है। यह कार्यवाही बेहद संवेदनशील होती है।

अगर आप खुद ध्‍वज को डिस्‍पोज करने में असमर्थ हैं तो आप ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के कलेक्शन सेंटर में सुपुर्द कर सकते हैं। इसके बाद यातायात पुलिस की ओर से सभी राष्ट्रीय ध्वज को एकत्र कर नियमानुसार डिस्पोज किया जाएगा

देहरादून में यहां बनाए गए कलेक्‍शन सेंटर

76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट

36 ट्रैफिक बूथ

20 ट्रैफिक अम्ब्रेला

पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय

ये भी पढ़े :UKSSSC पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक तनुज शर्मा निलंबित, आदेश जारी

80177

You may also like