UKSSSC पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक तनुज शर्मा निलंबित, आदेश जारी

August 15, 2022 | samvaad365

उत्तरकाशी : UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक 18 आऱोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. कई मछलियां अभी भी एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश जारी है. जिला पंचायत सदस्य को बीते दिन गिरफ्तार किया गया और आज सीएम ने एसटीएफ एसएसपी समेत चार दारोगाओं को मेडल देकर सम्मानित किया.

इससे पहले एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था। शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड,मोरी उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा, जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। सोमवार को अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि UKSSSC ने स्नातक स्तरीय परीक्षा बीते साल दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच एसटीएफ को सौंपी गई। तब से एसटीएफ गंभीरतासे जांच कर रही थी। पेपर लीक करने वाला भी एसटीएफ की गिरफ्त में है जो की आयोग की आउटसोर्स कंपनी आरएमएस सॉल्यूशन का कर्मचारी था। इसकी जिम्मेदारी पेपर छपने के बाद सील करने की थी लेकिन शातिर ने तीनों पालियों के एक-एक सेट को टेलीग्राम एप के माध्यम से अपने साथियों को भेजा, इसके लिए उसे 36 लाख रुपये मिले थे।

जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है जिसके बाद कई सफेदपोश नेताओं के नामों की खबर चर्चाओं में है. हालांकि अभी तक एसटीएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि कौन कौन सफेदपोश नेता एसटीएफ की रड़ार में हैं.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :UKSSSC पेपर लीक मामले में विधायक के भाई का नाम आया सामने, राजनीति में मचा हड़कंप

80172

You may also like