लखीमपुर खीरी में हुई घटना से आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन, एसएसपी का बयान आया सामने

October 4, 2021 | samvaad365

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना से आक्रोशित हुए किसानों ने जिला उधम सिंह नगर में जगह-जगह प्रदर्शन करके अपना आक्रोश जताया। बाजपुर में नैनीताल स्टेट हाईवे और दोराहा पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। तो वही जसपुर में भी किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

क्या है पूरा मामला 

बता दे कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसान यूपी के उपमुख्यमंत्री ओर केंद्रीय राज्य मंत्री का काले झंडे ले कर विरोध कर रहे थे। विरोध के दौरान किसानों पर केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा कार चढ़ा दी गई। जिसमें करीब आधा दर्जन किसानों की मौत हो गयी जबकि क़ई किसान घायल हो गए। इस दौरान भीड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के ड्राइवर को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि केंद्रीय मंत्री का बेटा जान बचा कर भागने में कामयाब रहा।

किसानों में भारी आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर के किसानों में आक्रोश फैल गया। जहां किसानों ने भगत सिंह चौक और दोराहा में सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए नैनीताल हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने के बाद अब उनकी हत्या करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश से किसान और किसानी को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है। जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही किसानों के आक्रोश को देखते हुए एसपी प्रमोद कुमार समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात दिखाई दिया।

एसएसपी का बयान आया सामने 

उधमसिंहनगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें । उन्होंने कहा कि किसान नेताओं का उन्हें पहले से सहयोग मिला है और भी प्रशासन का सहयोग करें। किसी के बहकावे में ना आएं जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो।

संवाद365,अजहर मलिक

 

 

67272

You may also like