देवाल : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाया

October 11, 2021 | samvaad365

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला संघ के बैनर तले थराली के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपना विरोध जाहिर किया ,गल्ला विक्रेताओ ने देवाल तिराहे से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं वापसी में उपजिलाधिकारी कार्यालय से खाद्यान कार्यालय तक जुलूस निकालकर गल्ला विक्रेताओं ने खाद्यान निरीक्षक थराली के माध्यम से पूर्ति अधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा । दरसल लंबे समय से गल्ला विक्रेता मानदेय और किराए भाड़े को लेकर हड़ताल पर हैं।लेकिन सरकार द्वारा अभी तक भी मानदेय को लेकर किसी निष्कर्ष तक नही पहुंचने के चलते गल्ला विक्रेताओं ने बहिष्कार जारी रखने का एलान करते हुए सामूहिक इस्तीफे की भी भी चेतावनी दी है । वहीं खाद्यान निरीक्षक प्रकाश पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 2 माह से हड़ताल के चलते राशन वितरण नही हो पाया है जिससे खाद्यान वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

67702

You may also like