हरिद्वार में बोले DGPअशोक कुमार, कुंभ मेले में आने के लिए करना होगा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन

January 9, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अपने हरिद्वार दौरे पर रहे, हरिद्वार पहुंचे अशोक कुमार हरिद्वार स्थित प्रेस क्लब पहुंचे और प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस पत्रकार संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाली यात्रियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार कुंभ मेले को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हैं और कुंभ का आयोजन पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक कराया जाएगा वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने यह भी आशा जताई कि आने वाले समय में हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी और लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी. डीजीपी ने कहा कि  एक ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जा रही है, ऑनलाइन पोर्टल पर हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले यात्री अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. आगामी एक हफ्ते में ऑनलाइन पोर्टल यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कुम्भ की तैयारियों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है, कुम्भ के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी है कुम्भ मेले के दौरान कोरोना की क्या स्थिति रहती है यह अभी साफ नही हो पाई है कुम्भ के दौरान कोरोना जिस भी रूप में रहता है उसको सही रूप में और उस हिसाब से कोरोना गाइड लाइन को लागू करना व कुम्भ को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है.

हरिद्वार में ट्रैफिक की समस्या पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है, कि ट्रैफिक हमारी प्राथमिकता में है इसमे ट्रैफिक व्यवस्था को और ज्यादा सही किया जाएगा और उम्मीद है कि इस सीज़न से हरिद्वार में ट्रैफिक से निजात मिलेगी.

हरिद्वार पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, साथ ही उन्होंने कुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न् करने की बात भी कही है।

(संवाद 365/ नरेश तोमर )

यह भी पढ़ें-सफलतापूर्वक किया गया उत्तराखंड के सभी जिलों में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन

 

57379

You may also like