बागेश्वर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन, हेल्थ वर्कस को लगायी जाएगी वैक्सीन

January 9, 2021 | samvaad365

बागेश्वर में भी कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। इसके लिये 10 सेंटरों में 2715 हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज देने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में हैल्थ वर्करों का चयन किया गया है। 2715 हैल्थ वर्कर में से अब तक करीब 90 से अधिक हैल्थ वर्कर कोविड वैक्सीन सेंटर्स में पहुंच चुके हैं। हर सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा जिन हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगायी जा रही है उनकी नगरानी के लिये अलग से कक्ष बनाया गया है।

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में बोले DGPअशोक कुमार, कुंभ मेले में आने के लिए करना होगा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

57382

You may also like