उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कुमाउं दौरा , कई कार्यक्रमों में की शिरकत, रक्त दान करने की युवाओं से की अपील

June 25, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत इन दिनों 3 दिवसीय कुमाउं दौरे पर हैं  ,जहां उन्होनें कई कार्यक्रमों में शिरकत की । सड़क मार्ग द्वारा कुमाऊं के लिए रवाना पूर्व सीएम का जगह-जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले पूर्व सीएम ने जसपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए।  वहीं  काशीपुर और हल्द्वानी में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। और वहां मौजूद ब्लड बैंक की पूरी टीमों का भी आभार प्रकट किया। इसके पश्चात पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र हल्द्वानी स्थिति पार्टी कार्यालय पहुंचे जाना उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनका स्मरण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट एवं वार्ता की। इस दौरान पूर्व सीएम ने वहां मौजूद लोगो को संबोधित भी किया ।

 

वहीं इस दौरान हल्द्वानी कोरोना महामारी में अपने माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले बच्चों से भी पूर्व सीएम ने मुलाकात कीवहीं कुमाऊं भ्रमण के दूसरे दिन भीमताल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए साथ ही साहसिक खेल संचालकों से भेंट कर उन्हें प्रदेश में साहसिक खेलों की आपर संभावनों से अवगत करवाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि इस बार हम 01 लाख वृक्ष लगाएंगे, उन्हें यह भी आह्वान किया कि हम ज्यादा से ज्यादा पीपल और बरगद के वृक्ष लगाएँ, जो कि पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में मददगार साबित होंगे।वहीं कुमाउं भ्रमण के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होनों ये दावा किया है कि उत्तराखंड में अधिकांश विकास योजनाएं सफल रही हैं।  उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा और वर्तमान सीएम के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर रावत का कहना था कि साढ़े चार साल तक काम करके वह थक गए थे इसलिए नए ऊर्जावान व्यक्ति को सीएम बनाया गया है। वे भी ऊर्जा के साथ बेहतर काम कर रहे हैं।

 

वहीं अपने दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री स्व० इंदिरा हृदयेश, के हल्द्वानी स्थित आवास ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्व० श्री बची सिंह रावत के हल्द्वानी स्थित आवास व अल्मोड़ा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय फहीम अहमद जी के आवास पर गए जहां  उनके परिजनों को ढ़ाढंस बंधाया एंव दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।अपने अल्मोड़ा प्रवास के दौरान न्याय के देवता “गोल्ज्यू महाराज” के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की मंगल कामना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया।पूर्व सीएम ने सभी को कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति बेहद ही सतर्क और सावधान होने को कहा, उन्होंने विशेषकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तीसरी लहर से सावधान होने को कहा है। पूर्व सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि टीकाकरण के पहले रक्तदान अवश्य करें ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को समय रहते दूर किया जा सके।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंथराली: देवाल विकासखण्ड के ऊनिबगड़ और बुस्तरा तोक के ग्रामीण विस्थापन को लेकर एसडीएम से मिले

63035

You may also like