रामनगर: विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर प्रदर्शन को लेकर डेढ़ दर्जन आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

June 25, 2021 | samvaad365

रामनगर: गुरुवार को हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना जांच को लेकर हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर घड़ा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसे लेकर अब आप प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है.

मामले में आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है सरकार उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा की सरकार अपनी दबंगई दिखाते हुए कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमें दर्ज करा कर उत्पीड़न करने पर उतरू है.

उन्होंने कहा की प्रशासन चाहे सरकार के दबाव में आकर कितने भी मुकदमें दर्ज कर ले या जेल भेज दे लेकिन जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा. वहीं मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था उसकी अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का कहीं पर उल्लंघन किया है तो इसकी जांच कराई जा रही है यदि जांच में तथ्य सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद365, अमित बेलवाल)

यह भी पढ़ें- थराली: देवाल विकासखण्ड के ऊनिबगड़ और बुस्तरा तोक के ग्रामीण विस्थापन को लेकर एसडीएम से मिले

63033

You may also like