खुल गए चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट …

May 20, 2019 | samvaad365

आज चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 7 बजे खोल दिए गए हैं. 17 मई को भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर गोपीनाथ मन्दिर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान हुई थी. डोली ने रात्रि विश्राम पुंग खर्क में किया. अगले दिन रुद्रनाथ की डोली रात्रि विश्राम के लिए रुद्रनाथ पहुंची और 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त पर रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए. इस अवसर पर दमक कलकोट के स्कूली बच्चे और वहां के लोग विशेष रूप से पूजा अर्चना के लिए आते हैं.

भगवान रुद्रनाथ मंदिर हिंदुस्तान में मात्र एक ऐसा मंदिर है. जहां मुख लिंग के दर्शन होते हैं. रुद्रनाथ समुद्र तल से 2284 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. रुद्रनाथ पहुंचने के लिए गोपेश्वर से 24 कीमी की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है. इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा छोटी छोटी दुकानें भी बनाई गई है. जहां पर यात्रियों को चाय पानी व खाने की व्यवस्था हो जाती है.

चमोली/ पुष्कर नेगी

यह खबर भी पढ़ें-केदार के बाद भू-वैकुंठ की शरण में मोदी..

 

37711

You may also like