देहरादून में 122 बीघा जमीन की धोखाधड़ी..! 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाई न्याय की गुहार..

May 20, 2019 | samvaad365

देहरादूनः राजधानी देहरादून में भूमाफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला है. दरअसल देहरादून के प्रेस क्लब में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला इंदिरा जोशी ने प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने आरोप लागया कि कुछ भू माफियाओं के द्वारा देहरादून में उनकी करीब 122 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दिया गया है. जिसमें करीब 36 बीघा जमीन देहरादून के राजपुर रोड़ पर स्थिति है.

उम्र के 80 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी बुजुर्ग महिला 12 साल से दर दर भटक रही है लेकिन बावजूद इसके महिला की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. पिछले 12 सालों में महिला कई जगहों पर अपनी फरियाद लगा चुकी है लेकिन अभी तक कहीं पर भी महिला की समस्या का समाधान नहीं हो पाया.

इंदिरा जोशी का कहना है कि प्रभात पांडे और मोहनानंद खंडूरी ने फर्जी कागजात बनाकर उनकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर दिया. जबकि प्रभात पांडे इंदिरा जोशी का मौसेरा भाई ही है. इंदिरा दावा करती हैं कि पूर्व में भी कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन अपनी रसूख के कारण भू माफियाओं के द्वारा इस जांच को प्रभावित किया गया है, और आज तक कोई भी जांच पूरी नहीं हो पाई. इंदिरा जोशी का दावा ये भी है कि 122 बीघा जमीन उनकी माता निर्मला जोशी के नाम थी. इंदिरा जोशी का कहना है कि करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन होने के बावजूद भी आज उनकी स्थिति बेहद दयनीय है और आज वो कौड़ी कौड़ी की मोहताज हो चुकी हैं.

साथ ही 80 वर्षीय बुजुर्ग का ये भी कहना है कि उन्हें कुछ लोगों से जान का खतरा भी है जिनके नाम हैं. प्रभात पांडे, मोहनानंद खंडूरी, अवधेश चौधरी , मो इलियास, विनोद शर्मा, मनोहर लाल जुयाल 80 वर्षीय बुजुर्ग इंदिरा जोशी का कहना है कि इस मामले पर वो निष्पक्ष जांच की मांग करती हैं और इसके लिए पीएम से लेकर सीएम तक पत्र भी भेज चुकी हैं. इंदिरा जोशी का कहना है कि इस मामले पर निष्पक्ष रूप से जांच की जाए ताकि 12 सालों से भटक रही 80 वर्षीय इंदिरा जोशी को न्याय मिल सके.

संवाद 365 / कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें- खुल गए चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट …

यह खबर भी पढ़ें-चल पड़ी भगवान मद्दमहेश्वर की चल विग्रह डोली..

37714

You may also like