हल्द्वानी- दीपावली के मद्देनजर नगर निगम ने बजारों से हटाया अतिक्रमण

October 18, 2022 | samvaad365

हल्द्वानी-दिवाली के मद्देनजर बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और प्रशासन एक बार फिर से सख्त हो गये है। बाजारों से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो चुका है. ऐसे में जब नगर निगम की टीम और पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने को बाजार में उतरी तो उनका व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि पूरे सालभर उनकी कारोबार में मंदी छायी रही अब त्यौहार में उन्हें कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है तो नगर निगम और प्रशासन मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने वाली टीम विरोध किया गया.

इस दौरान व्यापारियों की उनसे तीखी बहस भी हुई। वही हंगामे के बाद व्यापारी नेताओं, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया की त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए व्यापारी अपनी दुकान के आगे केवल एक मीटर के दायरे में सामान रख सकते है। या फिर किसी अन्य को फड़ लगाने के लिए जगह दे सकते है। अगर इसके बाद एक मीटर से आगे किसी भी व्यापारी की दुकानें या फड़ लगा मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

(संवाद 365, कुलदीप राणा)

यह भी पढ़ें-  वर्ल्ड एनवायरमेंट समिट में सुरेश भाई को मिला पर्यावरण विभूषण पुरस्कार

82242

You may also like