हरिद्वार : शादी में तमंचा लहराते दिखे युवक, देखें वीडियो

December 9, 2022 | samvaad365

हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान तमंचा लहराकर डांस करना दो युवकों को भारी पड़ गया। एसएसपी अजय सिंह को भेजे गए वीडियो के तुरंत बाद श्यामपुर पुलिस हरकत में आई और युवकों को धर दबोचा तथा देसी तमंचे भी बरामद कर लिए। युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना मंगलवार शाम की है। क्षेत्र के दुधला दयावला गाँव में एक शादी समारोह था। विवाह समारोह पर आमजन डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान समारोह में मौजूद दो युवकों ने तमंचा निकला और हवा में लहराकर नाचने लगे। इस दौरान शादी में मौजूद एक बुजुर्ग ने युवकों का वीडियो बना लिया और देखते ही देखते पुलिस तक यह वीडियो पहुँच गया।

देखें वीडियो :

 

वीडियो को देख श्यामपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मामले का संज्ञान लिया किंतु पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों युवक समारोह से भाग निकले। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे दोनों युवक पुलिस के हाथ आये और पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच तमंचा भी बरामद कर लिया। एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया की दोनों युवकों के नाम लवी सैनी निवासी ग्राम दुधला दयावला टाटवाला एवं प्रियांशु सैनी निवासी आजाद कॉलोनी लाइन पार थाना नगीना बिजनौर है।

पुलिस ने चेतावनी भी दी की यदि कोई किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग या हथियार लहराते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही होगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Nainital : बाइक में सवार सैन्यकर्मी को बस ने मारी टक्कर, हादसे में सैन्यकर्मी हुआ मौत का शिकार

 

83862

You may also like