कैंसर से लड़ने वाली हर्षिता ने जीता साल की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार

October 11, 2021 | samvaad365

प्रताप द न्यू इनिशिएटिव भानियावासा के स्थापना दिवस पर विभिन्न खेल एवं प्रतियोगितओं का आय़ोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन कोठियाल ने खेल गतिविधियों का शुभारंभ कर खिलाड़ियो का परिचय लिय व रिबन काटा । कार्यक्रम की शुरूआत छात्र छात्राओं ने संगीत नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से की । इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए । इस दौरान साल की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कक्षा 12 की हर्षिता को मिला । बता दे हर्षिता वो बालिका है जिसने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दी है । हर्षिता ने कैंसर के साथ न सिर्फ लड़ाई लड़ी बल्कि अपने अध्ययन को भी सुचारू रखा । वहीं इस दौरान साल के सबसे अच्छे ऑलराउंडर का पुरस्कार सीनियर वर्ग में मानसी व जूनियर वर्ग में देवांश को दिया गया ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-यशपाल आर्य और उनके बेटे शामिल हुए कांग्रेस पार्टी में , हल्द्वानी और बाजपुर में जश्न का माहौल

 

67708

You may also like