रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त

January 24, 2019 | samvaad365

पिछले तीन दिन में हुई भारी बर्फबारी से रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खास तौर पर केदारनाथ और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में स्थिति बद से बदतर हो गई है।

केदारनाथ धाम की बात करें तो यहाँ आठ फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है जिस कारण यहां विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई हैं जबकि पारा माइनस जाने के कारण पेयजल लाइनें भी फट गई हैं, पेयजल के लिए यहां लोगों को बर्फ को आग में पिघलाकर तैयार करना पड़ रहा है। वही दो दिनों से दूर संचार संवायें भी पूरी तरह से बाधित हो रखी हैं जिससे यहां पुर्ननिर्माण कायों में जुटे लोगों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। उधर चोपता दुगलबिट्टा की वादियों में बर्फ का आनंद लेने के लिए दिल्ली मुम्बई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए शैलानियों को बर्फ का आनंद लेना भारी पड़ गया।

लगातार बर्फबारी होने से जहां मोटर मार्ग पूरी तरह से जाम हो गए हैं वहीं पारा गिरने के कारण भी यहां आए लोगों को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़। करीब 52 पर्यटकों के फंसने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग ने स्नो कटर मशीन से बर्फ काटकर देर शाम 15 पर्यटकों को शकुशल उखीमठ रेक्स्यू कर दिया था, वहीं 36 पर्यटकों का आज सुबह से ही रेक्स्यू किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि केदारनाथ में पिछले दो दिनों से सम्पर्क न होने के कारण एक टीम को केदारनाथ के लिए रवाना कर दिया गया है जबकि अन्य पर्यटक स्थलों में फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली के इंटर कॉलेज गोपेश्वर में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें- पवित्र कैलास को राष्ट्रिय धरोहर बनाने में यूनेस्को ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका ,पढ़े पूरी खबर

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

30757

You may also like