प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 29 जनवरी को खटीमा से परिवर्तन यात्रा होगी शुरू

January 24, 2019 | samvaad365

केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं व उत्तराखण्ड की जनता से की गई वादा खिलाफी का पर्दाफाश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 29 जनवरी को खटीमा से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी।

आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह 28 जनवरी को हल्द्वानी पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः हल्द्वानी से चलकर खटीमा में शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नानकमत्ता में श्री गुरूद्वार साहब में दर्शन करेंगे।

नानकमत्ता में प्रेम सिंह तुरणा के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करने के बाद सितारगंज पद यात्रा करेंगे जिसके बाद मेनका सिनेमा हाॅल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

30 जनवरी को किच्छा पहंुंचकर पदयात्रा करेंगे व टैक्सी स्टैण्ड के पास जनसभा को संबोधित करेंगे।31 जनवरी को गदरपुर में पद यात्रा व जनसभा को संबोधित करने के बाद बाजपुर में पद यात्रा कर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

धस्माना ने बताया कि दूसरे चरण का अंतिम कार्यक्रम काशीपुर पद यात्रा व जनसभा का होगा, तथा रात्रि विश्राम काशीपुर में करने के पश्चात 1 फरवरी को प्रातः देहरादून के लिए रवाना हो जायेंगे।

धस्माना ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का पहले चरण 25 जनवरी का कार्यक्रम मुनि की रेती में होगा। जहां पद यात्रा व सभा के पश्चात प्रीतम सिंह गंगा आरती में प्र्रतिभाग करेंगे।

यह खबर भी पढ़े- इस लड़की के बुलंद हौसले देखकर आप भी करेंगे इसे सलाम,विकलांग होने के बाद भी किया ये काम

यह खबर भी पढ़े- ‘सुरक्षा बटन’ व शिकायत पंजीकरण पोर्टल(शी-बॉक्स) का शुभारंभ,जानें क्या कुछ है ख़ास

देहरादून/संध्या सेमवाल

30782

You may also like