नरेन्द्रनगर : एन एस एस के शिविर में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये किया लोगों को जागरूक

March 27, 2022 | samvaad365

नरेन्द्रनगर स्थित ठाकुर किशोर सिंह राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की एनएसएस इकाई की छात्राओं का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया,
शिविर के दौरान सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों को देख क्षेत्र के लोगों ने तारीफ की है । एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी विमला डबराल के नेतृत्व में 25 एनएसएस की छात्राओं ने शिविर में हिस्सा लिया । एन एस एस की छात्राओं ने शहर के वार्ड न०1 किनवाणी,सिंस्यारू खाला,कुमार खेड़ा आदि क्षेत्रों में जाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन, साफ-सफाई,सामाजिक समरसता, सामूदायिक सरोकारों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने जैसे मुख्य विषयों पर लोगों के बीच नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम किया । कूड़ा करकट साफ-सफाई करने के साथ झाड़ियां काटी ।एन एस एस की छात्राओं की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों को देखकर लोगों ने प्रशंसा की है ।कार्यक्रम का समापन आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया, पालिका सभासद आशा टम्टा समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही । उन्होंने एन एस एस टी छात्राओं के शिविर में की गई गतिविधियों की जमकर तारीफ की है।

संवाद365,वाचस्पति रयाल

73667

You may also like