प्रसिद्ध ईष्ट देव भद्रराज मंदिर में नए साल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

January 2, 2019 | samvaad365

पयर्टक नगरी मसूरी के समीप जौनपुर ,जौनसार, मसूरी, पछवादून के प्रसिद्ध ईष्ट देव भद्रराज मंदिर में साल 2019 के पहले ही दिन सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि की कामना की। मसूरी से 15 किलोमीटर दूर यह मंदिर अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

जहां पर प्रतिवर्ष 16 ,17 अगस्त को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच कर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। इस मंदिर में दूध और आटे का रोट मुख्य प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। मंदिर के पासुआ दीपक पुण्डीर ने बताया कि इस स्थान पर भगवान बलभद्र का मंदिर द्वापर युग से स्थापित है। उन्होंने कहा कि यह हमारे कुल देवता और आरध्या है जिनके दर्शन करने हजारों श्रद्धालु अपनी सुख समृद्धि की कामना करने आते हैं, और साथ ही श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि इस स्थान पर मांस मदिरा का सेवन कर कोई भी प्रवेश ना करें।

यह खबर भी पढ़ें-अब भी लापरवाही कर रही है ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियानों के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार

धनौल्टी/मुकेश रावत

29040

You may also like